अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रीमियर क्रिकेट लीग T20 2022 का छठा मैच आज दिनांक 11 मार्च 20 22 को छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में हैंग आउट वारियर्स एवं राइजिंग सुपर किंग्स के बीच खेला गया 20 20 ओवरों के निर्धारित मैच में हैंग आउट वारियर्स के कप्तान अभिलाष गौतम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए हैंग आउट की पूरी टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया हैंग आउट वारियर्स की तरफ से बल्लेबाजी में वैभव ने 50 हिमांशु ने 39 ऋषभ ने 30 और छोटू राज ने 20 रनों का योगदान दिया राइजिंग सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिनव ने दो शौर्य वंत ने एक और आरजू ने एक विकेट लिया 159 रनों का पीछा करते हुए राइजिंग सुपर किंग की टीम ने 19.4 ओवरों में 159 बना लिया और इस तरह इस मैच को 2 विकेटों से जीत लिया यह काफी रोमांचक मैच था राइजिंग सुपर किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी में उनके बल्लेबाज गुलशन ने शानदार 68 नाबाद शौर्य वंतने 19 और अभिनव ने 13 रनों का योगदान दिया हैंग आउट वारियर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उनके कप्तान अभिलाष गौतम ने 3 विकेट दिलेश्वर चंदन ने 3 विकेट छोटू राज ने एक विकेट और अनुराग ने एक विकेट लिया आज के मैच में राइजिंग सुपर किंग के बल्लेबाज गुलशन को उनके नाबाद 68 रनों के लिए पूर्व खिलाड़ी डॉ राजन वर्मा के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया आज के मैच में अंपायर की भूमिका मोहम्मद शहाब एवं उमेश राय ने निभाई स्कोरर की भूमिका माधव एवं अभिनव ने निभाई और कमेंटेटर की भूमिका में राजू कुमार उपस्थित थे आज के मैच में मुख्य रूप से पूर्व खिलाड़ी श्री नंद कुमार चौधरी राजेश पासवान आलोक कुमार सतवंत कुमार चौधरी मनीष कुमार अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा सचिव नितेश नंदन गुंजन कुमार पूर्व कप्तान मोहम्मद नवाब विकास कुमार पंकज अशफाक एवं कई सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे कल का मैच जे आर यू हिटर्स एवं महिंद्रा मार्बल्स के बीच खेला जाएगा जो कि क्वालीफायर वन होगा यह मैच दिन के 1:00 बजे से छत्र धारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में खेला जाएगा कल जो टीम मैच को जीतेगी वह फाइनल में पहुंचेगी।
[3/11, 7:56 P