समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीरा पंचायत के वार्ड संख्या 1, मालकौली गांव के दीपक साहनी की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि बीते शुक्रवार को दुर्गा पूजा में रावण दहन देखने घोघरा उत्तरी गांव गए जहां गांव के दो युवक से कुछ आपसी विवाद होने के बाद से अचानक मेल से दीपक साहनी गायब हो गए अनहोनी की शंका को देखते हुए कल्याणपुर थाने में लिखित आवेदन दी है जिसमें बताया गया है कि गांव के ही दो युवकों के द्वारा मेला में कुछ विवाद हुई थी इसके बाद सिर्फ अचानक दीपक गायब हो गया काफी खोजबीन की गई नहीं मिलने पर पत्नी ने लिखित आवेदन देते हुए अपहरण करने की बात बताई है की संबंध में एडिशनल एसएचओ दीपक कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वही देखने से प्रथमदृष्टया घटनास्थल चकमहेसी थाना क्षेत्र का बताना है वही पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है