समस्तीपुर,
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में लाकडाउन में छूट की अवधि सुबह 7 से 11 बजे तक ने सब्जी एवं फल उत्पादक किसानों की कमर को तोड़ कर रख दिया है. इसका खामियाजा सिर्फ सब्जी उत्पादक किसान ही नहीं बल्कि गद्दीदार, व्यापारी एवं आम उपभोक्ता को भी भुगतना पड़ रहा है. सब्जी तोड़ कर मंडी पहुंचते ही अंतिम समय 11 बज जाने के कारण किसान को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर होना पड़ता है या कल के लिए छोड़ देना पड़ता है. व्यापारी के साथ भी समस्या है कि आज खरीद किया गया सब्जी कल होकर बेचना पड़ता है जिससे कई सब्जियों के खराब होने के कारण फेंकना पड़ता है. आम उपभोक्ताओं को ताजा सब्जी नहीं मिल पाता एवं ऊंची कीमत भी चुकानी पड़ती है. जबकि गत साल के लाकडाउन गाइडलाइन में सुबह 7 से 11 एवं शाम को 3 से 6 बजे तक दुकान खोलने की छूट दी गई थी. इससे किसानों को सुविधा होती थी. उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने ताजपुर के मोतीपुर सब्जी मंडी में बुधवार को भ्रमण कर विभिन्न सब्जियों के थौक दाम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रति किलो टमाटर 4 रूपये, भिंडी- 4 , बोरी/बरबट्टी 5, मुली- 6-8, गोवी-14-16, करैला-14-15, परवल-16-18, बैंगन-12-14, खीरा लोकल-4-5, नेनुआ-10, कद्दू-3-4 प्रति पीस आदि रहा जो मौसम के अनुसार बहुत ही कमकीमत है.
श्री सिंह ने बताया कि अक्सर किसान 1500 से 2000 रुपए प्रति कट्ठा जमीन ठेका पर लेकर केसीसी, महाजनी कर्ज आदि से खेती करते हैं लेकिन अभी शुरुआत में ही उचित कीमत नहीं मिलने से किसान मायुस हो गये हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी सुबह और शाम दोनों समय दुकान लगाने के लिए गाइडलाइन में छूट दिया जाये अन्यथा किसान महासभा के बैनर तले आन्दोलन किया जायेगा.
ब्रह्प्र्
प्ध्क्स्प्ध्क्स्























































