स्
अबधेश कुमार
समस्तीपुर : कल्याणपुरप्रखंड के मनरेगा भवन के परिसर में रविवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निवर्तमान मनरेगा पदाधिकारी महेश कुमार के स्थानांतरण के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता उप पमुख राजेश राय ने किया।वहीं संचालन मुखिया संतोष झा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वर्तमान पीओ को मिथिला रीति रिवाज के अनुसार पाग चादर एवम माला ओर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।उन्होंने कहा कि कल्याणपुर के लोग मनरेगा योजना कल्याणपुर में विकास काफी हुआ है। विकास में कल्याणपुर के जनप्रतिनिधियों एव आम लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। कल्याणपुर के लोगों ने हमें काफी प्यार दिया है। जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता है ।मोके पर मुखिया शिव शंकर सिंह अमित कुमार कविता कुमारी मनोज कुमार उर्फ मुनना साह सुरज साहनी राज कुमारी देवी सुरज कुमार राम बाबू राय देव शंकर ठाकुर विकात कुमार राधवेद राय पभात कुमार पैक्स अध्यक्ष रामबली महतो मुखिया चनदगुत शमा के साथ सभी जनप्रतिनिधियों एव राजनीतिक दलों के लोगों शामिल हुए ।



















































