समस्तीपुर: कल्याणपुर पूसा सड़क के मधुरापुर चौक के समीप एक अज्ञात अपाचे बाइक की ठोकर से गांव के ही कुंज बिहारी राय के 3 वर्षीय पुत्र 4 दिन पूर्व गंभीर जख्मी हो गए थे समस्तीपुर अस्पताल में इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। शब के गांव में पहुंचते ही लोगों में काफी आक्रोश पनप गया। इसी बीच चकमेहसी पुलिस की गाड़ी चौक होकर पास कर रही थी पुलिस ने स्थानीय लोगों को अमर्यादित भाषा में कहा कि बच्चे की सुरक्षा नहीं कर रोड के किनारे छोड़ देते हैं घटना घटने के बाद यातायात बाधित करते हैं इसी को लेकर लोगों के गुस्से का परवाना चढ गया। मधुरापुर चौक पर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। स्थानीय गणमान्य सहित पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने समझा-बुझाकर यातायात बहाल करवाया लगभग आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। पुलिस ठोकर मारने वाली बाइक की पहचान में जुट गई । इधर ग्रामीण सूत्रों की माने तो मधुरापुर चौक से धर्मपुर जाने वाली के वटवृक्ष के पास लोगों ने ब्रेकप सीमेंट बालू से बनाया।