कर्पूरीग्राम-ताजपुर-भगवानपुर रेल लाईन को मिली राशि,माले ने संघर्ष की जीत बताकर निकाला विजयी जुलूस

278

ताजपुर, समस्तीपुर:

पूर्व प्रस्तावित एवं सरवेक्षित कर्पूरीग्राम- ताजपुर- पातेपुर- महुआ- भगवानपुर चिरप्रतिक्षित रेल लाईन को आम बजट में शामिल कर केंद्र सरकार द्वारा राशि निर्गत करने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने इसे संघर्ष की जीत बताकर ताजपुर बाजार में निकाला विजयी जुलूस. जुलूस में भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, मो० शकील, मो० कादीर, मुंशीलाल राय, अर्जुन कुमार आदि शामिल रहे.
मीडिया में इस आशय की खबर आते ही क्षेत्र के चौक- चौराहे पर इसकी चर्चा होने लगी. विदित हो कि इस मांग को लेकर जिलाधिकारी, डीआरएम के समक्ष धरना, प्रदर्शन, स्मार-पत्र देने से लरेलमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को स्मार-पत्र तक सौंपने समेत दशकों से सैकड़ों आंदोलन के नेत्तृत्वकर्ता भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह चर्चित आंदोलनकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूरव में समस्तीपुर, पश्चिम में भगवानपुर, उत्तर में कर्पूरीग्राम एवं दक्षिण में पटोरी तक समतल जमीन का बड़ा भूभाग रेल लाईन से बंचित है. स्थानीय लोगों के मांग को देखते हुए इसे तत्कालीन रेलमंत्री स्व० ललित नारायण मिश्र के मंत्रित्वकाल में योजना का प्रस्ताव लाया गया. सर्वे हुआ. पुनः रेलमंत्री स्व० रामविलास पासवान के समय में सर्वे हुआ लेकिन बजट में शामिल नहीं किये जाने से राशि निर्गत नहीं हुआ. फलतः योजना ठंढ़े बस्ते में पड़ा रहा.
भाकपा माले के नेतृत्व में इस मांग को लेकर दशकों से विभिन्न प्रकार के आंदोलन के स्वरूप मसलन धरना, प्रदर्शन, डीएम, डीआरएम, जीएम, मुख्यमंत्री, रेलमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को ज्ञापन, प्रतिनिधिमण्डल मिलकर मांगपत्र सौंपने, पोस्टकार्ड भेजने, रेल लाईन किनारे धरना देने जैसे सैकड़ों आंदोलन चलाये गये. इसमें आइसा, इनौस, खेग्रामस, ऐपवा, समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच से जुड़े लोगों, मीडिया कर्मियों, बुद्धिजीवियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर मामले को विस्तार देते रहे.
इस बजट में इस नई रेल लाईन परियोजना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा राशि निर्गत करने पर क्षेत्र में चहुंओर खुशी व्याप्त है. भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जल्द योजना को धरातल पर उतारने की मांग केंद्र सरकार से की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here