समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पांच घायल हुए। सभी घायलों को परिजनों के सहयोग से सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने घायलों की पहचान गांव के ही अंशु कुमार, रिंकू देवी रोहित कुमार, मालती देवी विभा कुमारी के रूप में की गई। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि मालती देवी व विभा कुमारी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
























































