जैविक कॉरिडोर योजना अंतर्गत बेलारी दीपशिखा एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड

1020

समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट !

समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर में द्वितीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक उजियारपुर आलोक कुमार मेहता ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने जैविक खेती को समूहों में एकत्रित होकर किसानों को जैविक खेती करने को सराहानीय कार्य बताया और आने वाले समय की मांग जैविक खेती को बताया। इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया की जैविक खेती कर किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं भारत कृषि प्रधान देश में अर्थव्यवस्था किसानों ने संभाल कर रखा है और इसके देश की अर्थव्यवस्था उन्नत कृषि से ही संभव है। उजियारपुर प्रखंड के वाजिदपुर, नि कसपुर, गांवपुर, मालती, लखनीपुर आदि के सैकड़ो किसान मौके फार्म पर है। विभिन्न तरह के जैविक दवा बनाने का प्रशिक्षण लिया और कॉरिडोर के अंतर्गत लगे हुए सब्जी के फसलों का निरीक्षण किया जिसमें जैविक खेती में प्रयोग किए गए विभिन्न प्रकार के नीले पीले स्ट्रिकी ट्रैप, फेरोमेन ट्रैप, कृषि विभाग प्रशिक्षक अभिजीत कुमार उजियारपुर एवं मुरारी सिंह सरायरंजन आईसीएस मैनेजर, अशोक पुष्पम फील्ड ऑफिसर, राणा कुमार, कृषि समन्वयक देवेश रंजन, संतोष कुमार राय सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रभात रंजन किसान सलाहकार योगेंद्र सिंह आदि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here