समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आजाद कि रिपोर्ट !
समस्तीपुर : जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के सारी पंचायत के तहत डॉक्टर हरी मोहन गुप्ता के क्लीनिक से सटे बाजार समिति जाने वाली मार्ग के पास एक तोड़ी के खेत में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार जब उक्त खेत में आसपास कि महिला मवेशी के लिए घांस काटने गई तो देखा कि एक युवती का लाश पड़ा हुआ है। महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग लाश देखने के लिए दौड़ पड़े और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने पर मथुरापुर ओपी के थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया तथा आवश्यक कार्रवाई में जुट गए है। लाश देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने इस युवती को अन्यंत्र जगह हत्या कर यहां लाकर तोड़ी के खेत में दिया है। युवती ने लाल फ्रॉक के ऊपर ब्लू रंग का स्वीटर, लाल रंग का सलवार के अलावा जूता मोजा पहने हुई थी। ड्रेस से लगता है कि युवती इंटर कि छात्रा है उसका उम्र 16 साल है। मौके पर स्थानीय मुखिया दिनेश पासवान, माले नेता जीवछ पासवान आदि पहुंचे हुए थे।