दस वर्षीय वालक का पोखरा में तैरता हुआ शव बरामद,हत्या कर फेका

735

समस्तीपुर/कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव स्थित पोखरा में शनिवार की सुबह 10 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है।मृत बच्चे की पहचान रामबाबू पासवान का 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है।मृतक के परिजनों का बताना है कि शुक्रवार की शाम चार बजे से वह घर से लापता था परिजन रात भर उसे आस पास ढूंढते रहे लेकिन कोई अता पता नहीं चला,अहले सुबह एक बच्चे का शव पोखरा मैं तैरता हुआ होने की खबर जैसे ही फैली,परिजन पोखरा की ओर दौड़ पड़े पहुच कर देखा तो होश उड़ गया,लोग शव को बाहर निकल के देखा तो बच्चा के शव के सिर पे चोट का निशान के साथ मुँह से खून निकल रहा था।शरीर के अन्य जगह भी चोट पाया है इस बाबत मृतक के परिजनों ने कल्याणपुर थाने में आवेदन देकर पानी में डूब कर बच्चे की मौत होने की आशंका जताई है। वैसे बच्चे के शरीर के अन्य भागों में भी खरोंच व गले व सर में गंभीर चोट होने से लोग हत्या की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं।लोगों की माने तो बच्चा खेलते खेलते दो किलोमीटर दूर कैसे चला गया इसको लेकर भी संदिग्धता प्रकट हो रहा हैं।इस बाबत थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण का बताना है कि मृतक को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर शव की अंत्येष्टि के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here