पंचायत सरकार भवन खरसंड पूर्वी से 10 बैटरी दो मोटर की चोरी

21

समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के खरसंड पूर्वी पंचायत सरकार भवन से अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात 10 बड़ी बैटरी दो मोटर गेट का ताला काट कर अज्ञात चोर लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया। इस संबंध में पूर्व के कई जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में बैटरी से कंप्यूटर लाइट की व्यवस्था कंप्यूटर का संचालन चोरी की गई दो मोटर से पानी का पटवन आदि हुआ करता था। इतना ही नहीं आरटीपीएस का भी कार्य चोरी किए गए सामानों से हुआ करती थी। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में विद्युत का काफी अभाव था सुचारू ढंग से विद्युत क्षेत्र में नहीं मिली उसी दिन चोरी हुई। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक चोरी होने की सूचना थाने में नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here