पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन सीडीपीओ ने किया।

516

अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर पंचायत के उ.म.वि. बलाही, ऑंगनवाड़ी केन्द्र सं 146 पर पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन सीडीपीओ सुशीला कुमारी ने किया। उन्होंने सभी लाभुक वर्ग को बच्चों को पुरक आहार देने की विधि बताई। कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर नारा से सभी को जागरूक किया। पोषण अभियान कार्यक्रम का संचालन महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पूनम ने की। पोषण अभियान से संबंधित मेंहदी प्रतियोगिता तथा रैली निकाली गई। साथ ही अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।सभी सेविकाओं को कुपोषण मुक्त भारत बनाने हेतु शपथ दिलाया गया। मौके पर सेविका वीणा कुमारी, सुनिता कुमारी, खुशबू कुमारी, मुन्नी कुमारी, रेणु देवी आदि थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here