समस्तीपुर : चकमेहसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना कांड के प्राथमिकी नामजद आरोपी शराब कारोबारी पूसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव के दिनेश महतो के पुत्र विकी कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टूडू ने बताया कि 12 सितंबर 22 को थाने में ट्रक से शराब के कारोबार करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी लंबे अरसे से पुलिस की तलाश थी। गुप्त सूचना मिलते ही थाने से एएसआई दिव्य ज्योति कुमारी को सशस्त्र बल के साथ आरोपी के घर भेजा गया जहां से उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है