समस्तीपुर : पतैली पूर्वी पंचायत वार्ड 4 में बकरी ने दो मुंह वाले बच्चे को दिया जन्म देखने के लिए लोगों का लगा तांता।
कुदरत के करिश्मे अजीबोगरीब होती है इसी कड़ी में ताजा मामला समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड पतैली पुर्वी पंचायत से आ रही है जहां वार्ड 4 में एक बकरी ने अजूबे बच्चे को जन्म दिया है, अजूबे बच्चे को दो मुंह है, जैसी ही लोगों को जानकारी इस बात की हुई की लोगों का तांता देखने के लिए लग गया।
आपको बताते चलें की पतैली पुर्वी वार्ड 4 निवासी रामप्रसाद पासवान, पिता श्री पासवान के घर बकरी ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है।