बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगे अन्यथा आंदोलन – सुरेंद्र

153

28 फरवरी को बहादुर एवं मुर्गियाचक में बुलडोजर चलाने का फरमान वापस हो

पुस्तैनी बसे भूमिहीनों को उजाड़ने से पहले भूमि, पर्चा, आवास देकर बसाने की व्यवस्था हो

ताजपुर, समस्तीपुर

मुसरीघरारी थाना के मोरबा के अनमोल शर्मा, ताजपुर थाना के रायटोली के शुभम मिश्रा, विभूतिपुर के सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं सत्यनारायण सिंह समेत पटोरी हत्याकांड की निंदा करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बढ़ते हत्या- अपराध पर रोक लगाने अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है.

सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-1 में दलित- गरीब- भूमिहीनों की बैठक को संबोधित करते हुए माले सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बढते हत्या- अपराध चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि जिले में तेज तर्रार एसपी के आने से जिले को अपराधमुक्त होने संभावना बनी थी लेकिन बढ़ते हत्या- अपराध से आमजन सकते में है. हत्या- अपराध रूकने की कोशिश हो अन्यथा भाकपा माले आंदोलन चलाने को बाध्य होगी.
उन्होंने दलित- गरीब- भूमिहीन को बिना भूमि, पर्चा, आवास दिये नगर परिषद के बहादुरनगर एवं मुर्गियाचक के सैकड़ों घरों पर 28 फरवरी को बुलडोजर चलाने की प्रचार कराने की निंदा करते हुए पहले बसाने की व्यवस्था करने और फिर हटाने की वकालत की. उन्होंने कहा कि भाकपा माले इस मामले को लेकर ताजपुर- समस्तीपुर- पटना से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेगी. बैठक की अध्यक्षता शिवबालक पासवान ने की. नीलम देवी, रधिया देवी, रजनी देवी, फुलकुमारी देवी, इंदू देवी आदि उपस्थित थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here