अमरदीप नारायण प्रसाद
दरभंगा–भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार दरभंगा वासियो के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के सैकड़ो पंचायत पूर्ण तौर पर बाढ़ से प्रभावित है। लेकिन स्थानीय स्तर पर कर्मचारी के गलत रिपोर्ट के कारण आज तक बाढ़ पीड़ितों को राहत नही मिल सका। और उल्टे बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा के द्वारा 6 हजार रुपया के चलते दलित-गरीबो पर बांध तोड़ने का आरोप लगा दिए और झूठा मुकदमा कराकर अपने आप को बहबाही लूट रहे है। श्री यादव ने संजय झा के इस बयान की निंदा करते हुए जनता से माफी मांगने की मांग की है और बाढ़ पीड़ितों पर से झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थायी समाधान को लेकर भाजपा-जदयू सरकार गंभीर नही है। बाढ़ अनुश्रवण समिति की जिला स्तर अभी तक बैठक आयोजित नही हुई है। प्रखण्ड स्तर पर आयोजित हो रही है लेकिन विधायक-सांसद का बैठक से गायब रहना जनता के प्रति साफ लापरवाही दिख रहा है। बाढ़ से बाढ़ पीड़ित त्राहिमाम कर रहे है लेकिन सरकार सोई हुई है। उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) के जिला व्यापी आवाहन पर कल सभी बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत देने, संजय झा द्वारा दलित-गरीबो के खिलाफ किये बयानबाजी को वापस लेने, दरभंगा जिला के बाढ़ का स्थायी समाधान करने, दलित-गरीबो पर से झूठा मुकदमा वापस लेने सहित अन्य मांग को लेकर कल पूरे जिला में चक्का जाम प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।