अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर:-भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई जिला कमिटी सदस्य रूपेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के पीएसपी उच्चतर विद्यालय बिथान में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना,प्रखंड में खेल स्टेडियम का निर्माण आदि सवालों को लेकर 11 अप्रैल को हसनपुर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन को लेकर छात्रों से संपर्क किया गया।इस दौरान एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि आज क्षेत्र के छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में काफी कठिनाई हो रही है।क्षेत्र के छात्र एवं छात्राएं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए रोसड़ा,समस्तीपुर,नरहन आदि जगहों का चक्कर लगाते हैं।खासकर छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण से वंचित हो रही है।जिससे इस क्षेत्र में सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा भी अधूरी है।
मौके पर मौके पर एसएफआई के पूर्व छात्र नेता धर्मेंद्र कुमार,नीतीश कुमार अंशु,सौरभ कुमार,विभीषण विराट मन खुश कुमार,टुनटुन कुमार आदि उपस्थित थे।