भारत माता दुर्गा हनुमान मंदिर परिसर से चैत्र नवरात्रि के अवसर पर निकली भव्य कलश शोभायात्रा।

237

आरके राय चंद्रकांता न्यूज़ समस्तीपुर: : भारत माता दुर्गा हनुमान मंदिर जूट मिल रोड मूसेपुर वार्ड 8 मंदिर परिसर से नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 251 कुमारी कन्याओं के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जो शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ लगोटिया घाट बूढ़ी गंडक नदी से पूजा आराधना के साथ कलश भर कर मंदिर परिसर पहुंचा और कलश स्थापना के साथ ही आरंभ हो गई चैत्र नवरात्रि मां दुर्गे की पूजन। बतादू कि सन 2010 मे मूसेपुर ग्राम निवासी रामबाबू महतो के मन में अचानक यह बात आई की डीहवार स्थान में मां चैती दुर्गा पूजा का शुरुआत किया जाए, और यह अपनी मन की भावना स्थानीय राजकुमार राय पत्रकार को बताया तो उन्होंने कहा कि यह तो बहुत ही अच्छी बात है मां यहां आना चाहती है तो फिर क्यों ना मां दुर्गे की पूजा और अस्थापना की जाए ,फिर रामबाबू महतो राजकुमार पत्रकार एवं जितेंद्र राय इन तीनों ने मिलकर स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से मां की भव्य प्रतिमा बनवाकर पूजा आराधना की शुरुआत किया और फिर धीरे-धीरे लोगों से सहयोग ले लेकर मंदिर का निर्माण किया जो मां की मंदिर का नाम राजकुमार पत्रकार ने रखा भारत माता दुर्गा हनुमान मंदिर और आज इस नाम से प्रसिद्ध मां की मंदिर । हां मंदिर निर्माण कार्य में मुख्य कार्यकर्ता थे राजकुमार राय पत्रकार, रामबाबू महतो, जीवछ राय, शिव नारायण महतो, सुरेंद्र कुमार, इत्यादि। आज की स्थिति यह है कि मां की भव्य मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मां चैती दुर्गा की पूजा आराधना विशेष रूप से की जाती है जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और जो भी श्रद्धालु मां से सच्चे दिल से मांगते हैं उसको मां पूरा करती है। बोलो जय माता दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here