समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर (चंद्रकांता समाचार)। रविवार को संयुक्त विपक्ष द्वारा आहूत प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया। इस हेतु कांग्रेसजनों का एक जुलुस मथुरापुर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से निकलकर मगरदही घाट स्थित शहीद भगत सिंह पार्क के निकट जमा हुआ। जुलुस का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो0 अबू तमीम ने किया। जुलुस में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन विभिन्न मार्गों से सम्बंधित नारे लगा रहे थे। जुलुस में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष देंवेंद्र नारायणा झा, राम उदगार महतो, नीरज राय, जिला महासचिव सतीश चन्द्र चौधरी, मुकेश कुमार चौधरी, जहाँगीर आजाद, सुनील पासवान, धीरेन्द्र चौधरी, अब्दुल फत्ताह, राज कुमार चौधरी, प्रखण्ड अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार, बालमुकुंद, अब्दुल मालिक, उमेश चन्द्र कुमार, कपिलेश्वर कुंवर, मो0 फिरोज अंसारी, सुभाष चन्द्र सिंह, नन्द कुमार चौधरी, सुरेश कुमार महतो, दिनेश ठाकुर, कन्हैया चौधरी, अभिनव अंशु, कामेश्वर पासवान, विश्वनाथ सिंह हजारी, संजीव ठाकुर, मो0 सोहैल सिद्दीकी, रामप्रीत राय, शिव राम ठाकुर, रितेश कुमार चौधरी, मोईन राजा, मो0 असगर अंसारी, सहित सैकड़ो कांग्रेसी शामिल हुए। जुलुस शहीद स्मारक पर पहुँचकर एक सभा में तब्दील हो गया जहाँ राजद कार्यालय से राजद का जत्था सीपीआई, सीपीएम तथा सीपीआई (माले) का जुलुस यहाँ पहुँचकर सभा में परिवर्तित हो गया। सभा की अध्यक्षता सभी दलों के जिला के प्रमुखों के एक अध्यक्ष मंडल ने किया। सभा को राजद के विधायक आलोक कुमार मेहता, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, रणविजय साहु, पूर्व विधायक एज्या यादव, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, जिला अध्यक्ष राजद राजेन्द्र सहनी, सीपीएम के विधायक अजय कुमार, जिला सचिव रामाश्रय महतो, सीपीआई (एमएल) के जिला सचिव प्रो0 उमेश कुमार, पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, सीपीआई के जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना एवं प्रान्तीय नेता रामचन्द्र महतो, ने भी सम्बोधित किया। सभा में वक्ताओं ने केंद्र तथा राज्य सरकार को चेतावनी दी कि खाद्य पदार्थों पर सीजीएसटी को वापस लिया जाय, बढ़ती मंहगाई पर अंकुश लगाया जाय, किसानों को सस्ते दर पर खाद्य बीज उपलब्ध कराया जाय, जिला को सुखार ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाय, अग्निपथ योजना को वापस लेकर सेना में बहाली की पुरानी व्यवस्था लागू की जाय आदि मांगों को सरकार अविलम्ब मानकर उस पर अमल करे अन्यथा आगे सम्पूर्ण विपक्ष सड़कों पर होगा और इसकी पुरी जवाबदेही सरकार की होगी।
[8/7, 5:48 PM] Chandrakanta News Beuro: ,