मो0 रफी का मनाया गया 42 वां पुण्यतिथि

222

समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट

समस्तीपुर (चंद्रकांता समाचार)। जिले के पूसा प्रखंड स्थित खादी ग्रामोद्योग के प्रांगण में आयोजित मो0 रफी के 42 वां पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड जदयू प्रवक्ता गोपाल पटेल, गोल्डन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राकेश वर्मा थे। जदयू प्रवक्ता ने सभा को संबोधित करते हुए मो0 रफी साहब के याद में एक पंक्ति की कहा (तुम जाओ कहीं, तुमको एखतेयार। हम जाये कहां, संजना हमने तो किया हैं तुम्हीं से प्यार।।) स्थानीय विभिन्न कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत मो0 रफी साहब के यादों को ताजा करते हुए (न फनकार ऐसा तेरे बाद आया, मो0 रफी तु बहुत याद आया) इन्हीं गीत से शुरूआत करते हुए, श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रफी साहब के यादों को ताजा कर दी। कार्यक्रम आयोजन मुस्तफा गोपालपुरी ने किया।कार्यक्रम का संबोधन तौकिर आलम (लड्डू), ने किया। मौके पर केदार झा, लक्ष्मण कुमार, कृष्ण कुमार, विमलेन्दु कुमार पाठक, नवीन कुमार, अमृता सिंह के आलावा पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here