रालोजपा ने चलाया सदस्यता अभियान, महिला समेत दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की

460

समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट

समस्तीपुर (चंद्रकांता समाचार)। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समस्तीपुर रालोजपा तैयारी में जुट चुकी है। पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर जिला मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में जहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जगह – जगह बैठकें की जा रही है। वहीं सदस्यता अभियान जोर – शोर से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से रालोजपा सांसद सह रालोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के निर्देश पर 20 जून को रालोजपा नगर कार्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें कई दर्जन लोगों ने रालोजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता अभियान में पर्यवेक्षक राजा पासवान उपस्थित थे। जिला मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर समय – समय पर रालोजपा की विचारधारा में आस्था जताने वाले लोगों को पार्टी का सदस्यता ग्रहण करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत एक लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में रालोजपा पूरे दमखम के साथ बिहार के सभी लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। मौके पर पर्यवेक्षक राजा पासवान ने कहा कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रिंस राज रिकॉर्ड तोड़ मतों से चुनाव जीतेंगे और अभूतपूर्व बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। मौके पर राहुल यादव, दीपक पासवान, मनीष कुमार लाल, अंटू दूबे, अमरजीत कुमार, आलोक कुमार, राजेश कुमार, अनमोल, अमृत चौहान एवं बिट्टू, सोनी सिंह आदि लोगों ने रालोजपा का सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव कुणाल राम, सुनील पासवान एवं विजय कुमार समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here