रोटी बैंक के मानव सेवादार में श्रम योगदान के साथ शामिल हुए डॉ सुमेंदु मुखर्जी।

669

अमरदीप नारायण प्रसाद।

बिहार के समस्तीपुर में एक ऐसा संस्था जो निस्वार्थ भाव से सर्दी गर्मी वर्षा मेडिन रात एक करने वाले रोटी बैंक ने गरीब असहाय लाचार बीमार फुटपाथ पर रहने वाले के लिए खुद युवाओ ने अपना अहम योगदान देकर प्रतिदिन मानव सेवा मानव सेवा करने का जो लगातार सराहनीय कार्य कर रहे है वो काबिले तारीफ है,एक ओर पूरी दुनिया मे लोग एक दूसरे को ठगने में लूटने में भ्रस्टाचार में शामिल होकर दुनिया के सभी ऐसो आराम की जिंदिगी जीते है और समाज मे एक अलग रुतवा दिखाना चाहते है वही बिहार के समस्तीपुर जिले में लगातार बीमारों असहायों की मदद करने वाली रोटी बैंक के साथ शहर के सुप्रशिद्ध डॉ सुमेंदु मुखर्जी साहब के द्वारा आये दिन उनका अहम योगदान रहता है अपने बहुत ही बिजी रूटिंग के बावजूद भी इस मानव सेवा मेंशामिल होकर डॉ साहब ने कोरोना काल से लेकर लागातार अपना योगदान देकर साबित किया कि धरती के गॉड अगर डॉ का कहा जाता है तो डॉक्टरों को भी एक बार डॉ सुमेंदु मुखर्जी के कार्यो से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
रोटी बैंक के राकेश ने अपना सारा दिनचर्या निस्वार्थ भाव से मानव सेवा में ही समर्पित कर दिया और राकेश के अगुवाई में ही सभी कार्यो को संपादित किया जाता है।
प्रतिदिन भोजन वितरण में डॉ सुमेनदु मुखर्जी सेवादार के रूप में शामिल हुए एवं भोजन वितरण में अपना श्रमिक योगदान देकर रोटी बैंक के सहयोग और साथ देने वाले के लिए एक प्रेरणा और दृढ़ मनोबल बढ़ाने में हमेशा ही अहम रोल अदा करने के लिए तत्पर रहते है।
साथ ही साथ सेवादार के रूप में सुजय कुमार गुड्डू , कनहाई, नितेश,नवीन कुमार सुमन, अनीश, साहिल, सूरज, अर्जुन आदि लोग मौजूद रहे।
रोटी बैंक की ओर से एवं मानवता के नाते की गई सराहनीय कार्य के लिए
हमारी ओर से डॉ सुमेनदु मुखर्जी सर को सहृदय धन्यवाद।
सहयोग करे संपर्क करे
Rakesh Kumar
Roti Bank Samastipur
7004683536 8969964444
[

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here