अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर: तेज अंधी बारिस से खेतो में तैयार फसल हुआ बर्बाद किसानो के ऊपर टूटी आफत,गेहूं, सब्जी,तोड़ी,के फसलों को काफी क्षति हुई है।आम व लीची के मंजर भी गिरे हैं।रोसड़ा प्रखंड के ठाहड़ बसढिया,मोतीपुर, जहांगीरपुर उत्तर, व जहांगीरपुर दक्षिण, सोनुपुर उत्तर,हरिपुर भिडहा आदि पंचायतों के किसानों के खड़ी लगे फसलें की क्षति की मार पड़ी है।सोनुपुर के किसान संतोष झा, कौशल झा,कृष्ण कुमार झा,गोविंद चौधरी, गोपाल चौधरी,सुन्दरलाल चौधरी, सुनील कुमार झा आदि में मायूसी क्षाये हुए हैं।अनेक बटाईदार के परिवार के महिला सदस्य रोते बिलखते नजर आयें हैं।इन पंचायतों के सैकड़ो एकड़
की फसलें गिर गई है।किसानों के बीच हाहाकार मचा है।इस सिलसिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पुर्व जिला पार्षद ने कृषि विभाग के अधिकारियों से तत्काल क्षति की आकलन कराकर क्षतिपूर्ति मुहैया कराने की मांग की है।