वारिसनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे समस्तीपुर एसपी।

577

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर जिले के हर एक थाने का वार्षिक निरीक्षण कर रहे हैं वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानव सिंह ढिल्लों वारिसनगर थाने दिन के 12:30 बजे से लेकर संध्या 7:30 तक वारिसनगर थाने में लंबित कांडों का बारी बारी से निरीक्षण करते हुए संबंधित अनुसंधानकर्ता को कांड के निष्पादन हेतु कई दिशा निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर मानव सिंह दिलों से जब संवाददाता की बात हुई तो उन्होंने बताया जितने भी पुराने कांड थाने में लंबित हैं सभी का निष्पादन शीघ्र अतिशीघ्र करने का आदेश दिया है एवं कई अनुसंधानकर्ता को चेतावनी दी है लंबित कांडों का न्यायालय में आरोप या अंतिमपरपत्र समर्पित करे वहीं थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया पुलिस अधीक्षक महोदय बारी-बारी से सभी पुराने और नए केसों का निरीक्षण किए और कुछ केसों में अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के वारिसनगर थाने का निरीक्षण के दौरान वारिस नगर थाने में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सब इंस्पेक्टर विकास कुमार आलोक नागेश्वर शर्मा राजीव रंजन विजय शर्मा सूरज नारायण झा संजय सिंह जनार्दन पासवान इंद्रजीत पांडे उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here