विधुत विभाग यदि स्मार्ट मीटर की जगह स्मार्ट तार लगाया होता तो आंधी-पानी में नहीं काटना पड़ता बिजली- सुरेंद्र

149

हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले की फतेहपुर शाखा की बैठक संपन्न

ताजपुर/समस्तीपुर

ताजपुर से समस्तीपुर तक बिजली की आंख मिचौली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सह समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि विभाग यदि स्मार्ट मीटर के जगह स्मार्ट तार लगाया होता तो आज हल्की आंधी-पानी का अंदेशा होते ही विभाग को नहीं काटना पड़ता बिजली।
उन्होंने कहा कि जब जनता स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही थी तो विधुत अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को तत्कालीन जिलाधिकारी ने विधुत कंपनी एवं सरकार के हवाले से कहा था कि निजीकरण से तमाम जगहों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर एवं कवर्ड वायर, स्मार्ट मीटर लगेगा जिससे आंधी-पानी के दौरान भी 24 के 24 घंटे बिजली आपूर्ति चालू रहेगी जबकि आये दिन हल्की-फुल्की आंधी-पानी का अंदेशा होते ही घंटों बिजली काट दी जाती है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता बिजली खरीदती है वो भी प्रीपेड माध्यम से, ऐसे में 24 घंटे बिजली आपूर्ति उनका हक है। विभाग तमाम त्रृटी को ठीक कर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी करें अन्यथा विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा।
उन्होंने असमान विधुत आपूर्ति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब चारों तरफ घुप अंधेरा रहता है तो भी कुछ खास क्षेत्र में बिजली आपूर्ति चालू रहती है। यह जांच का विषय है। विभाग ऐसे पक्षपातपूर्ण रवैया पर रोक लगाये।
उक्त बातें माले नेता ने शुक्रवार को ताजपुर के फतेहपुर में हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत शाखा के बैठक के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह ने की। मौके पर रतन सिंह, मनोज कुमार, लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here