अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर चौक पर मंगलवार की रात शराब के नशे में हंगामा मचा रहे एक युवक को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद थाने से लेकर सदर अस्पताल तक युवक ने खूब हंगामा मचाया। इस दौरान सदर अस्पताल में वीडियो बना रहे एक निजी पोर्टल पत्रकार के साथ भी कहासुनी की। पुलिस हिरासत में लिया गया युवक शहर के काशीपुर वार्ड संख्या-32 मोहल्ला निवासी पशुपति दास का पुत्र अनुपम कुमार बताया गया है।बताया गया है कि देर रात नगर पुलिस को सूचना मिली कि शहर के काशीपुर हनुमान मंदिर के पास एक युवक शराब के नशे में सड़क पर हंगामा कर रहा है। वह आने-जाने वाले राहगीरों के साथ भी बदतमीजी कर रहा है। सूचना पर नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर युवक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान चौक पर भी वह पुलिस टीम पर कई तरह के आरोप लगाता रहा। बाद में जब उसे नगर थाना लाया गया और वहां से सदर अस्पताल भेजा गया वहां तक वह युवक खूब हंगामा मचाता रहा।सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान युवक के शरीर में 200 फीसदी अल्कोहल की मात्रा पाई गई है। नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि युवक पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ताकि आखिर युवक को शराब कहां से मिली। ताकि शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी की जा सके। गौरतलब है कि शराबबंदी कानून लागू रहने के बावजूद भी रोजाना शराब के नशे में हंगामा कर रहे लोगों की गिरफ्तारी हो रही है।