अमरदीप नारायण प्रसाद
बिहार के समस्तीपुर जिले के ननगर भवन में अपनी क्षमता से दोगुने की संख्या में विद्यार्थियों से भरे समस्तीपुर नगर भवन में वर्ष 2021 के यूपीएससी परीक्षा में अपनी सफलता के बलबूते डंका बजाने वाले बिहारी स्वाभिमान के प्रतीक शुभम कुमार ने नगर भवन में छात्रों से रु बरु हुए।
छात्र जीवन मे अपने पढ़ाई लक्ष्य के सिवाय कही और नही भटकना चाहिए तभी मंजिल तक पहुच पाएंगे।
आत्म बल
आत्म ज्ञान
आत्म संयम
ही मनुष्य को जीवन मे सफल इन्सान बनाता है।
उनके साथ समस्तीपुर से जुड़े प्रवीण कुमार, सत्यम गांधी, प्रशांत किरण एवं अल्तमस गाजी जैसे टॉपर्स ने भी अपने जोशीले अंदाज में समस्तीपुर के विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। लगभग तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम से सभी को कुछ न कुछ सीखने को मिला। सभी ने बहुत ही गंभीरता से टॉपर्स की जुबानी को गंभीरता से सुना।
बाद में हम पत्रकारों के साथ सवाल- जवाब भी हुआ और शुभम कुमार के साथ पत्रकारों ने एक ग्रुप फोटो भी लिया यादगार के लिए। इस सफल कार्यक्रम एवं समस्तीपुर के छात्र- छात्राओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की रूपरेखा रचने वाले वर्ष 2014 यूपीएससी परीक्षा में हिन्दी माध्यम से टॉप किए वारिसनगर प्रखण्ड निवासी संतोष कुमार का अहम योगदान रहा,अधिकारी बनने के बाद भी अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के आलोक में वे काफी गंभीर हैं।






















































