अमरदीप नारायण प्रसाद
विभूतिपुर थाना कांड सं0-123/2024 दिनांक-21.04.2024 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट में 02 अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा 01 देशी रिवॉल्वर तथा 01 देशी कट्टा तथा 01 कारतूश की बरामदगी।
पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के दिशा-निर्देश में अगामी लोकसभा के मद्देनजर विभिन्न थाना क्षेत्रो में अपराधीयो के गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक-21.04.2024 को समय करीब 04:00 बजे थानाध्यक्ष, विभूतिपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम बेलसंडीतारा निवासी 01. विश्वजीत कुमार एवं 02. आनंद कुमार दोनो पिता हरेराम राय ग्राम बेलसंडीतारा थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर हरवे हथियार के साथ गाँव/समाज में दहशत फैला रहे है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष, विभूतिपुर थाना के द्वारा थाना के पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ ग्राम बेलसंडीतारा पहुँचकर किया गया तथा उक्त दोनो अपराधर्की (01 विश्वजीत कुमार एवं 02 आनंद कुमार) को विधिवत निरूद्ध कर तलाशी लेने पर कमशः 01 विश्वजीत कुमार के पास से एक देशी रिवॉल्वर तथा 02. आनंद कुमार के पास से एक देशी कट्टा व एक कारतूश बरामद किया गया है। उक्त दोनो अपराधकर्मी 01. विश्वजीत कुमार एवं 02. आनंद कुमार दोनो पिता हरेराम राय ग्राम बेलसंडीतारा थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है।