अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिला में बैंक लूट एवं सीएसपी संचालक से लूट की घटना को रोकथाम को लेकर समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना परिसर में हसनपुर थाना के वरीय अवर निरीक्षक अजित कुमार त्रिवेदी के अध्यक्षता में हसनपुर थाना क्षेत्र के बैंक के प्रबंधक एवं सीएसपी संचालक के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की गई । जिसमें अध्यक्षीय संबोधन में अवर निरीक्षक अजित कुमार त्रिवेदी ने सभी बैंक प्रबंधक एवं सीएसपी संचालक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हसनपुर थाना पुलिस परिवार सदैव बैंक एवं सीएसपी के सुरक्षा में तत्पर रहता है । बाबजूद थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक के साथ कभी कभार लूट की घटना घटित हो जाया करती है । जिसका सीधा कारण है कि बैंक प्रबंधक एवं सीएसपी संचालक के द्वारा पुलिस को बैंक से निकासी रकम राशि को लेकर ससमय सूचना नहीं दी जाती है । श्री त्रिवेदी ने बैंक प्रबंधक एवं सीएसपी संचालक से अपील करते हुए कहा कि जब आप लोग बैंक से रकम राशि निकासी करने को आते हैं तो एक बार आप लोग पुलिस प्रशासन को सूचना जरूर करें । उन्होंने कहा कि आप लोगों को विश्वास दिलाता हूँ कि हसनपुर पुलिस प्रशासन आपलोगों के लिए सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहेगी । मौके पर हसनपुर चीनी मिल एसबीआई के शाखा प्रबंधक विजय कुमार , हसनपुर एसबीआई कृषि विकास शाखा के प्रबंधक अरविन्द कुमार चौधरी , मंगलगढ़ बैंक के शाखा प्रबंधक कौशल किशोर प्रसाद समेत सीएसपी संचालक संजय सिंह लल्लू , सुभाष प्रसाद राय , पप्पू कुमार भारत , पवन किशोर राय आदि उपस्थित थे ।