हौज सफाई का शौच टंकी से ऊर्दू विधालय पर उड़ेलने वाले पर हो कारबाई अन्यथा आंदोलन-आसिफ होदा

209

माले की तीन सदस्यीय जांच दल ने विधालय पर शौच डालने की घटना की जांच की, कहा शर्मनाक घटना

आरोपी पर हो कारबाई- आसिफ होदा

मानवता को शर्मशार करने वाली घटना- मो० एजाज

ताजपुर/समस्तीपुर

हौज सफाई का शौच टंकी में भरकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय दिघरूआ उर्दू पर उड़ेलने की घटना मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष घटना के आरोपी पर कारबाई करें अन्यथा भाकपा ‌माले आंदोलन चलाने को बाध्य होगी। ये बातें शनिवार को भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा।

ग्रामीणों के आग्रह पर घटना की जांच के लिए भाकपा माले के तीन सदस्यीय जांच टीम आसिफ होदा, मो० एजाज ने शुक्रवार को घटना स्थल ऊर्दू विधालय पर पहुंचकर बृहस्पतिवार को टंकी से उड़ेले गये शौच को देखा। स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना की गहन तहकीकात की।
तत्पश्चात शनिवार को प्रेस को जारी ब्यान में माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बृहस्पतिवार को पठन कार्य के दरम्यान करीब 11 बजे विधालय से सटे अपने खेत में अन्यत्र से टंकी सफाई से निकला शौच टैंकर से लाकर जानबूझकर उड़ेल दिया। शौच बहकर विधालय के सीढ़ी के पास आ गया एवं तीन तरफ से विधालय को घेर लिया। बदबू से परेशानी को देखते हुए शिक्षक ने तुरंत बगल के वर्ग के बच्चे को दूसरे वर्ग में शिफ्ट करा दिया। बच्चे मध्याह्न भोजन भी ठीक से नहीं कर पाया। इसकी लिखित शिकायत प्रधानाध्यापक ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दिया है लेकिन अभी तक कारबाई नहीं हुई है। लोग आक्रोशित हैं। माले नेता ने आरोपी पर कारबाई अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here