नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
रजौली थाना क्षेत्र के भनेखाप जंगल से 1 हार्डकोर नक्सली को सीमा सस्त्र बल और रजौली पुलिस की संयुक्त ओप्रेसन में किया गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सली खरौन्ध रेलवे स्टेशन में jcb ट्रैक्टर और स्कार्पियो में आग और कर्मचारी के साथ लेवी नही देने पर अंजाम देने में यह नक्सली साथ था
यह नक्सली सोनू कुमार घर रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियतरी गावँ के रहने वाला है
कई कांड में और संलिप्त है पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भनेखाप जंगल में छुपा है
इसी बीच ssb और रजौली थाना संयुक्त ओप्रेसन कर किया गिरफ्तार