1 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

477


नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

रजौली थाना क्षेत्र के भनेखाप जंगल से 1 हार्डकोर नक्सली को सीमा सस्त्र बल और रजौली पुलिस की संयुक्त ओप्रेसन में किया गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली खरौन्ध रेलवे स्टेशन में jcb ट्रैक्टर और स्कार्पियो में आग और कर्मचारी के साथ लेवी नही देने पर अंजाम देने में यह नक्सली साथ था

यह नक्सली सोनू कुमार घर रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियतरी गावँ के रहने वाला है

कई कांड में और संलिप्त है पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भनेखाप जंगल में छुपा है

इसी बीच ssb और रजौली थाना संयुक्त ओप्रेसन कर किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here