समस्तीपुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में एक नशा खुरानी का अज्ञात युवक लगभग 35 वर्षीय प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। जेब में तलाशी के बावजूद भी उसका अता पता नहीं मिला उक्त आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने देते हुए बताया कि स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर एंबुलेंस से भेजा गया । प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं बाहर से आ रहा होगा नशा खुरानी गिरोह के द्वारा उसे नशा खिलाकर बेहोशी की अवस्था में सड़क के किनारे फेंक दिया।