4 वर्षीय बच्ची की मोईन मे डूबने से हुई मौत

319

समस्तीपुर ,कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर पंचायत स्थित वार्ड दो चतरपुर गांव के एक ठेला चालक दिनेश चौधरी की सबसे छोटी पुत्री 4 वर्षीय संध्या कुमारी दरवाजे पर खेलने के क्रम में पैर फिसल जाने से मोहिन के गहरे पानी में चली गई जिससे उसकी मौत डूब कर हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश के घर के आगे ही मुक्तापुर मोईन के पानी दरवाजे तक लवलवा रहा है बच्ची दरवाजे के आगे खेल रही थी उसी क्रम में उसकी पैर फिसल गई ग्रामीणों ने देखा शोर होने के बाद काफी संख्या में स्थानीय गोताखोर पहुंचकर काफी मकसद के बाद गहरे पानी से बच्ची का शव निकाला।ग्रामीण भोला राय ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस सहित अंचलाधिकारी को दी। प्रभारी अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हल्का कर्मचारी सच्चितानंद राय को घटनास्थल भेजा।इधर थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने थाने से एएसआई सतनारायण पांडे सहित पुलिस बल को भेजते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज को लेकर अग्रसर कार्रवाई शुरू कर दी गई।
मृतक बच्ची तीन बहन एक भाई है। 8 वर्षीय भाई अजय कुमार बड़ी बहन 12 वर्षीय जुली कुमारी 10 वर्षीय बहन नंदिनी पिता दिनेश चौधरी माता बेजामा देवी का रोते-रोते बुरा हाल देखा गया इस घटना को लेकर गांव में भी काफी मातमी है मुखिया शारदा देवी माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि अविलंब उपलब्ध कराने की मांग जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here