745 लीटर विदेशी शराब , एक मिनी कंटेनर 1 अपाचे बाइक पुलिस ने दबोचा ।

235

समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता गांव के लीची आमगाछी से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिनी कंटेनर में बंद 745 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस गाड़ी देखते हैं कारोबारी फरार हो गए इस संबंध में थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शराब के समीप रखी 1 अपाचे बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 बीएन 5941 दूसरी मिनी कंटेनर का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 23 टी 6637 को जबसे करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत अग्रसर कार्रवाई की जा रही है जल्द ही कारोबारी का पता चल जाएगा विदेशी शराब बरामदगी में थाना अध्यक्ष के सहयोग में ए एस आईउपेंद्र सिंह पुलिस बल साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here