चंद्रकांता न्यूज़ समस्तीपुर:
जन सुराज यात्रा कल्याणपुर प्रखंड के गोविंदपुर खजूरी होते हुए मंजिल मुबारक चौक डहमा टोला होते हुए बिरसिंहपुर हाई स्कूल प्रांगण में पहुंची। रास्ते भर पदयात्रा क्रम में प्रशांत किशोर ने लोगों को अभिवादन करते हुए अपनी यात्रा का मकसद को विस्तार से बताया काफी संख्या में जगह-जगह लोगों की भीड़ देखी गई। उन्होंने अपने यात्रा के दौरान लोगों से कहां की बिहार के 1000000 युवाओं को नौकरी , शिक्षा की हालात बत्तर लोगों का पलायन जारी, मनरेगा मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम आदि पर तंज कसा।