समस्तीपुर: चकमेहसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कुढवा गांव में छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी पीएस आई मनीषा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल को गांव में भेजा गया। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर कारोबारी को जेल भेजते हुए अग्रसर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।