समस्तीपुर ,उजियारपुर प्रखंड के करिहारा पंचायत में आम जन को आने वाले समय में जल संकट का भय अभी से सता रहा है। किसी भी वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल का कार्य सौ प्रतिशत संपन्न नहीं हुआ है। जहाँ आधा अधुरा कार्य हुआ भी है वहाँ गुणवत्ता का ध्यान तय मानक के अनुसार नहीं रखा गया है। ग्रामीण इस संकट के लिए कई बार संबंधित विभागों से शिकायत कर चुके हैं। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान प्रदेश बिहार के प्रदेश आईटी संयोजक चन्दन कुमार मिश्रा ने कहा है की इस समस्या के बारे में कई बार संबंधित विभागों को लिखित शिकायत करने के बावजूद न तो गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है और न हीं पानी की सप्लाई सुचारू ढंग से की जा रही है। प्रदेश आईटी संयोजक ने कहा है की कुछ समय में हीं सभी पंचायत के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो जाएगी लेकिन करिहारा पंचायत के लोगों को सात निश्चय योजना के तहत न तो नल जल और न हीं नली गली योजना का लाभ गुणवत्तापूर्ण नहीं मिल पाएगा। आईटी संयोजक के साथ बलराम याजी, मणिकान्त याजी, विकास कुमार, अरुण याजी, सौरभ कुमार, सोनु कुमार एवं बहुत सारे ग्रामीणों ने सरकार से अनुरोध किया है की नल जल योजना का कार्य गुणवत्ता के साथ अतिशीघ्र पुरा कराया जाए।