नवादा: रजौली पीएचसी प्रभारी Dr b n Chaudhari का मनमानी आया सामने

790

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

नवादा जिला के रजौली प्रखंड के शिरोडाबर पंचायत के बोरिकाल गांव में डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है डायरिया के प्रकोप से एक महिला और एक बच्चा की मौत भी हो गई है और बताया जा रहा है कि गांव में कई लोग बीमार भी है इसी को लेकर ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी ने रजौली रजौली अनुमंडल अस्पताल पहुंचा तो अनुमंडलीय अस्पताल पर प्रभारी चिकित्सा गायक मिले उसके बाद पीएससी पहुंचकर डायरिया के प्रकोप से एक बच्चा की रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा था उसका हालचाल जाना उसके बाद इन्होंने पीएचसी प्रभारी बीएन चौधरी के पास गया और गांव में डायरिया के प्रकोप से मौत हो रही लोगों के बारे में जानकारी देने की कोशिश की तो डॉक्टर बीएन चौधरी ने साफ साफ लफ्जो में जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी को कहते नजर आ रहा है कि आप कौन हैं ग्रामीणों की सूचना पर मैं गांव जाऊंगा और उसका इलाज करूंगा आपके कहने से मैं नहीं जाऊंगा और जिला परिषद सदस्य से बदसलूकी से पेश भी आया उसके बाद भी जिला परिषद सदस्य भी हार मानने वालों में से नहीं थे उन्होंने बताया कि ठीक है आपकी टीम और आप नहीं जाएंगे तो मैं संघर्ष करने के लिए तैयार हूं मैं अपनी गरीब जनता का आवाज आगे उठाऊंगा तब जाकर डॉक्टर बी एन चौधरी ने एक टीम गठित करके बोड़ी कला गांव पहुंचा वहां पहुंचने के बाद एक महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही थी उसको देखने के बाद एक बोतल सलाइन का पानी रखकर और थोड़ा बहुत गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर के वहां से पूरी टीम रवाना रजौली पीएससी के लिए हो गया है और रजौली के पदाधिकारियों ने कान में तेल लेकर सो रही है और गरीब की जान जा रही है अब देखने वाली बात है कि रजौली कि प्रशासन और पीएसी और रजौली अनुमंडलीय अस्पताल की डॉक्टरों की लापरवाही कब तक इस तरह से चलती रहेगी और अस्पताल में कुव्यवस्था की आलम क्या है आइए मैं सुनाता हूं गांव वालों की बात क्या बयां कर रही है और माननीय सदस्य जिला परिषद मेवालाल राजवंशी जी का बातों को उनके साथ डॉक्टर ने कैसे दूरव्यवहार किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here