नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
नवादा जिला के रजौली प्रखंड के शिरोडाबर पंचायत के बोरिकाल गांव में डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है डायरिया के प्रकोप से एक महिला और एक बच्चा की मौत भी हो गई है और बताया जा रहा है कि गांव में कई लोग बीमार भी है इसी को लेकर ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी ने रजौली रजौली अनुमंडल अस्पताल पहुंचा तो अनुमंडलीय अस्पताल पर प्रभारी चिकित्सा गायक मिले उसके बाद पीएससी पहुंचकर डायरिया के प्रकोप से एक बच्चा की रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा था उसका हालचाल जाना उसके बाद इन्होंने पीएचसी प्रभारी बीएन चौधरी के पास गया और गांव में डायरिया के प्रकोप से मौत हो रही लोगों के बारे में जानकारी देने की कोशिश की तो डॉक्टर बीएन चौधरी ने साफ साफ लफ्जो में जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी को कहते नजर आ रहा है कि आप कौन हैं ग्रामीणों की सूचना पर मैं गांव जाऊंगा और उसका इलाज करूंगा आपके कहने से मैं नहीं जाऊंगा और जिला परिषद सदस्य से बदसलूकी से पेश भी आया उसके बाद भी जिला परिषद सदस्य भी हार मानने वालों में से नहीं थे उन्होंने बताया कि ठीक है आपकी टीम और आप नहीं जाएंगे तो मैं संघर्ष करने के लिए तैयार हूं मैं अपनी गरीब जनता का आवाज आगे उठाऊंगा तब जाकर डॉक्टर बी एन चौधरी ने एक टीम गठित करके बोड़ी कला गांव पहुंचा वहां पहुंचने के बाद एक महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही थी उसको देखने के बाद एक बोतल सलाइन का पानी रखकर और थोड़ा बहुत गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर के वहां से पूरी टीम रवाना रजौली पीएससी के लिए हो गया है और रजौली के पदाधिकारियों ने कान में तेल लेकर सो रही है और गरीब की जान जा रही है अब देखने वाली बात है कि रजौली कि प्रशासन और पीएसी और रजौली अनुमंडलीय अस्पताल की डॉक्टरों की लापरवाही कब तक इस तरह से चलती रहेगी और अस्पताल में कुव्यवस्था की आलम क्या है आइए मैं सुनाता हूं गांव वालों की बात क्या बयां कर रही है और माननीय सदस्य जिला परिषद मेवालाल राजवंशी जी का बातों को उनके साथ डॉक्टर ने कैसे दूरव्यवहार किया