अमरदीप नारायण प्रसाद
रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत वार्ड 07 में वार्ड सचिव चुनाव नहीं कराने से लोगों में आक्रोश।
उजियारपुर प्रखंड के रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत वार्ड सात के वार्ड सदस्य अनीता देवी पति राजकुमार चौधरी व पंचायत सचिव जय चंद्र राय पर लोगों ने वार्ड सचिव चुनाव नहीं कराने का लगाया आरोप, चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर लोगों ने आक्रोश देखने को मिला, वही पंचायती राज पदाधिकारी उजियारपुर को लिखित आवेदन देने के लिए करीब सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर कराई जा रही है जिसे लेकर संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।
वही वार्ड के प्रदीप कुमार की मानें तो पंचायत सचिव जय चंद्र राय द्वारा उन्हें फोन पर जानकारी दी गई थी कि वार्ड सचिव का चुनाव बुधवार 16 फरवरी को किया जाएगा बावजूद एक भी कर्मी यहां वार्ड सचिव का चुनाव कराने नहीं पहुंचा जबकि बैलेट पेपर छप्पर तैयार है, वही जब इस संदर्भ में पंचायत सचिव जय चंद्र राय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वहां विकास मित्र को रख दिया गया है वही चुनाव करवाएंगे वही विकास मित्र से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम सुबह में ही बोल दिए थे, कि हम नहीं करवा पाएंगे, वहीं समाजसेवी पारसनाथ चौधरी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि पंचायत सचिव का इस तरह का रवैया ठीक नहीं है, करीब दो सौ लोग अपना काम धंधा छोड़कर सचिव चुनाव करने यहां पर जूटे और चुनाव स्थगित कर देना, पंचायत सचिव का नहीं आना काफी दुखद है इसे लेकर उन्होंने वरीय पदाधिकारी को संज्ञान में की बात कही और आवश्यक कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी मौके पर कमला कांत चौधरी, यशवंत चौधरी, संजीत चौधरी, पवन चौधरी, राजीव चौधरी, उमेश चौधरी, सुनील चौधरी, कारी सहनी, दिलीप राम, पंचम राम, प्रदीप कुमार चौधरी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।