पैक्स की वार्षिक आम सभा

250

समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बेलसंडी पैक्स परिसर में पैक्स अध्यक्ष रामकिशोर साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई पैक्स के अधिकतर सदस्य आम सभा में मौजूद थे श्री साह अपना वार्षिक प्रतिवेदन उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखा विभागीय किए गए कार्यों से अवगत कराया गया आम सभा पीडीएस की दुकान धान अधिप्राप्ति आदि पर चर्चा की गई राम विनोद चौधरी विनोद चौधरी अजय कुमार चौधरी भजन सदा सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के बासुदेवपुर पैक्स गोदाम पर आयोजित वार्षिक आमसभा पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अध्यक्ष श्री कुमार ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन उपस्थित सदस्यों के बीच करते हुए कहा कि पैक्स की पीडीएस दुकान में 1150 यूनिट, प्रति यूनिट ₹3 .50 मिलते है। राम रतन ,सुधीर राय ने कोई आवश्यक मुद्दे उठाए अध्यक्ष ने सभी मुद्दों को पारदर्शिता पूर्वक रखते हुए ध्वनि मत से पैक्स के लाभांश को बैंक में रखने का आदेश पारित करा लिया । अध्यक्ष श्री कुमार ने आई सी डीपी के संबंध में विस्तृत जानकारी किसानों को दी सुनकर किसान गदगद हो गए ।बैठक में पूर्व मुखिया चंद्रगुप्त शर्मा रघुनंदन पासवान सरपंच सुधीर सहनी बम बहादुर सिंह सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे ।अजना पैक्स गोदाम पर पैक्स अध्यक्ष हिमांशु शेखर की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक आमसभा में अट्ठारह सौ सत्तर सदस्यों में से आधे से अधिक मौजूद थे अध्यक्ष ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया वर्तमान समय में अजना पैक्स लाभ में चल रहा है मौके पर सदस्य प्रकाश रंजन चंदेश्वर महतो वीरंजन शाह देवी मेहीलाल महतो लक्ष्मण महतो मिश्री राय राजेश्वर राय मोहम्मद सितारे आदि ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पारित किया धन्यवाद ज्ञापन मनटून ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here