बिहारशरीफ:- बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में मार्केट कमेटी की बैठक की गई। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि आए दिन नगर निगम स्मार्ट सिटी, अतिक्रमण, सुंदरता के नाम पर बिहारशरीफ के विभिन्न विभिन्न चौक चौराहों पर से बिना वेंडिंग जोन दिए फुटपाथी दुकानदारों अवैध वसूली एवं हटाने का काम कर रहा है। आज भी नगर निगम द्वारा बिहारशरीफ के कुछ चौक चौराहों से 2014 के बने कानून का उल्लंघन कर फुटपाथी दुकानदारों को हटाया एवं जबरदस्ती जुर्माना लेने का काम किया जो गलत है। मोर्चा की ओर से बार-बार आवाज उठाता आ रहा है कि बिना वेडिंग जोन दिए बिहारशरीफ के किसी भी फुटपाथी दुकानदार से जुर्माना नगर निगम द्वारा वसूलना अवैध माना जाएगा।आज की बैठक में तय किया गया कि 2/8/2024 को बिहारशरीफ फुटपाथी दुकानदार अपनी मांगों को लेकर सहमरणालय के समझ प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए 31/7/2024 एवं 1/8/ 2024 को बिहारशरीफ सभी चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा एवं पूरे शहर में ध्वनि यंत्र (लाउडस्पीकर) द्वारा प्रचार किया जाएगा। बिहारशरीफ के तमाम फुटपाथी दुकानदारों से अनुरोध है कि प्रदर्शन के दिन अधिक से अधिक संख्या में अस्पताल चौक पहुंचे और प्रदर्शन को सफल बनावे। इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद जिला सचिव शादीक अजहर मार्केट कमेटी अध्यक्ष आनंदी जमादार उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सदस्य जोगेंद्र कुमार अजय कुमार चंदन कुमार मोहम्मद राजा मोहम्मद नजाम सहदेव साव भजनलाल अंशु कुमार आदि लोग उपस्थित थे