भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण बैंक परिसर में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित ।

344

समस्तीपुर : भारतीय स्टेट बैंक शाखा कल्याणपुर के शाखा प्रबंधक अर्जुन कुमार चौधरी का स्थानांतरण वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर हुआ। इसको लेकरबैंक परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार की अपराहन में आयोजित की गई। उपस्थित वक्ताओं इनके कार्यकाल की सराहना करते हुए बैंक कर्मियों को इनके कार्य अवधि में किस प्रकार कार्य हुआ सीख लेनी चाहिए उक्त बातें बैंक की पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने कही। मिथिला की परंपरा से निवर्तमान शाखा प्रबंधक माला चादर पाग देकर सम्मानित किया गया मौके पर अरुण कुमार ठाकुर उर्फ पप्पू अजीत कुमार कर्ण देवेंद्र कर्ण धनंजय कुमार आनंद कुमार मुकेश कुमार राकेश कुमार सिन्हा सुनील कुमार आदिमौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here