मथुरापुर ओपी में किया गया 250 लीटर देशी विदेशी शराब विनिष्टि करण

176

समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट

समस्तीपुर (चंद्रकांता न्यूज)। शनिवार को मथुरापुर ओपी परिसर के बगल में देशी और विदेशी शराब का विनिष्टि करण किया गया। इस संबंध में मथुरापुर ओपी थाना अध्यक्ष मो0 खुशबुद्दीन ने बताया की थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर करीब 250 लीटर देशी और विदेशी शराब जप्त किया गया था। जिसे आज नये अंचलाधिकारी वारिसनगर के समक्ष विनिष्टि करण किया गया। मौके पर वारिसनगर सीओ मनीष कुमार के अलावा मथुरापुर ओपी थाना अध्यक्ष मो0 खुशबुद्दीन, एसआई राकेश कुमार, संतू कुमार, मुंशी मो0 याकूब आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here