यूपीएससी 2020 में बिहार जलवा, समस्तीपुर का लाल ने टॉप 10 में बनाई जगह

488

अमरदीप नारायण प्रसाद

बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड स्थित दीघरा निवासी डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय कर्मी अखिलेश शर्मा के पुत्र सत्यम गांधी टॉप टेन में, 10वें स्थान पर कब्जा जमाया।

जबकि समस्तीपुर के जाने माने चिकित्सक सह एसीएमओ डॉ बीके सिंह के पुत्र प्रशांत किरण ने 144 वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया और
शहर के न्यू काँलोनी धरमपुर निवासी एवं आरएसबी इंटर महाविद्यालय के सेवा निवृत शिक्षक मो. इम्तेयाज अहमद के पुत्र अल्तमश गाज़ी ने यूपीएससी -2020 के परीक्षा मे 282 रैंक हासिल किया,
रेल मंडल के सीनियर डीईएन वीके गुप्ता के पुत्र आदित्य ने 605वा रैंक प्राप्त किया।
जिले का मान बढ़ाने के लिए, जिले को गर्व करने का अवसर देने के लिए आप तीनो को बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here