अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर ज़िले के आजतक के वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार जहाँगीर आलम के माँ के निधन की समाचार सुनकर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर पहुँचे उनके आवास। उन्होंने दु:खी परिवार से मिलकर दी सांत्वना। उन्होंने बताया कि इस परिवार से मेरा बहुत पुराना संबंध है इनके दु:ख की घड़ी में मैं और मेरा परिवार इनके साथ है और हमेशा रहेगा, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि दिवगंत के आत्मा को शान्ति दे। मौके पर बनारसी ठाकुर, नगर परिषद के पूर्व उपसभापति शारिक रहमान लवली, प्रो0 मो0 ऐबाद, पत्रकार कृष्ण कुमार, प्रो0 सैयद आज़म हुसैन, राजीव कुमार सिंह, जग नारायण शर्मा, फैसल आलम मन्नु, मिर्ज़ा हादी हुसैन, नित्यानंद ठाकुर समेत दर्ज़नों लोग मौजूद थे।
इधर चंद्रकांता न्यूज़ परिवार मां की चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।