मुजफ्फरपुर। जिला पटेल सेवा संघ के युवा प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को खादी भंडार स्थित नई तालीम मध्य विद्यालय में की गई। अध्यक्षता विक्रम पटेल ने की। मुख्य वक्ता संघ के युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राकेश पटेल ने युवाओं को संगठन से जुड़ने के लिए आह्वान किया। कहा कि अपने समाज के अधिक से अधिक युवा रोजगार व शिक्षा सहित राजनीति एवं अन्य क्षेत्रों में आगे रहे। जहां जरूरत होगी वहां पटेल सेवा संघ उनके साथ रहेगा।
मौके पर कन्हौली मंडल के युवाओं के द्वारा नवनियुक्त जिला युवा संयोजक राकेश पटेल का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिला संयोजक संतोष पटेल ने युवाओं की अच्छी भागीदारी का आह्वान किया।बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश पटेल, चंदन पटेल, राजेश पटेल, बिट्टू पटेल, राहुल पटेल, विशाल पटेल, शशि पटेल, रूपेश सिंह, रोहित पटेल, अशोक पटेल, अभिषेक पटेल आदि भी थे।