समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट !
समस्तीपुर : जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुरथाना क्षेत्र के मोरवा प्रखंड अंतर्गत सोगर पंचायत स्थित सिंडीकेट बैंक के सीएसपी संचालक की अपराधियों ने रुपए लूटकर गोली मारकर हत्या कर दिया है। मृतक की पहचान सोंगर पंचायत निवासी मिथिलेश गिरी के 32 वर्षीय पुत्र जीतेंद्र कुमार गिरी के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबित सिंडिकेट बैंक ताजपुर से बैग में रुपए लेकर वापस सोंगर लौट रहा था। ताजपुर सिंडिकेट बैंक से पीछा करते हुए एक अपाचे बाईक पर सवार दो अपराधियों ने कस्बे आहर पंचायत में पहुंचने के बाद ओवरटेक कर युवक को घेरने के बाद रुपए छीनने का प्रयास किया। सीएसपी संचालक युवक द्वारा प्रतिरोध किए जाने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी। अपराधियों ने सीएसपी संचालक के बैग में रखे दो लाख तीस हजार रुपए लूट कर अपाचे पर सवार होकर भाग गये। अपराधियों की गोली से घायल सीएसपी संचालक को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ताजपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से गोली के सात खोखा, सीएसपी संचालक का बैग एवं गमछा बरामद किए गए हैं। मौके पर ताजपुर पुलिस पहुंच चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी संचालक युवक के घर के शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया है।अपराधियों द्वारा सीएसपी संचालक को गोली मारकर रुपए लूटकर हत्या कर दिए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत एवं शोक छा गया है। ताजपुर थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के द्वारा पुलिस बलों के साथ घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।



















































