अमरदीप नारायण प्रसाद
दरभंगा–सीपीआईएम दरभंगा जिला कमेटी की दो दिवसीय 25 26 अगस्त को संपन्न बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि दरभंगा जिला में भयंकर बाढ़ एवं जलजमाव है। लोगों को काम नहीं मिल रहा है सरकार को दरभंगा जिला को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर अभिलंब राहत वितरण शुरू करना चाहिए। अभी तक बाढ़ पीड़ितों को पॉलिथीन सूखा राहत मवेशी चारा का भी बंदोबस्त नहीं किया गया है केंद्र सरकार तमाम पब्लिक सेक्टर को निजी हाथों बेच रहा है सितंबर मा हमें सीपीआईएम राज्यव्यापी निजीकरण के खिलाफ आंदोलन करेगी नीतीश जी बिल्कुल मुखौटा है। भाजपा उनको निकल जाना चाहता है नीति आयोग ने कहा कि बिहार में विकास दर पीछे गया है अपराध भ्रष्टाचार बढ़ा है महिलाएं दलितों पर हमले बढ़े हैं कुपोषण बड़ा है मनरेगा में मजदूरों को काम नहीं मिला बेरोजगारों को काम नहीं मिल रहा है इस वक्त सभी जरूरतमंद को 10kg अनाज ₹8500 नगद देनी चाहिए मगर सरकार ऐसा नहीं कर रही है पलायन भयंकर बढा है हमारी पार्टी ने तय किया है कि पंचायत चुनाव के सभी चरण में मुखिया सरपंच पंचायत समिति जिला परिषद वार्ड पंच का चुनाव अपने आधार वाले क्षेत्र में लड़ेगी बाकी जगह प्रगतिशील सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक आंदोलन के संघर्षशील लोगों को समर्थन करेंगे भ्रष्टाचारी और आपराधिक चरित्र बालों को सीपीआईएम मजबूती से हराने का काम करेगी उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का केंद्रीय सम्मेलन अप्रैल माह में केरल में होगी उससे पूर्व फरवरी माह में राज्य सम्मेलन समस्तीपुर में प्रस्तावित है राज्य सम्मेलन से पूर्व लोकल ब्रांच सम्मेलन प्रस्तावित है और कई जिलों में ब्रांच सम्मेलन शुरू है हमारी पार्टी का नियमित 3 वर्षों पर सांगठनिक सम्मेलन होता रहा है मगर इस बार कोरोना लॉकडाउन के चलते विलंब से सम्मेलन आयोजित हो रही। सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी ने कहा कि पूरे देश में तीन कृषि काले कानून कानून के खिलाफ आंदोलन चल रही है पूरे राज समेत दरभंगा जिले में बड़ी-बड़ी किसान आंदोलन हुई है सरकार संसद के अंदर इस कानून के संबंध में बहस के लिए तैयार नहीं है 31 अगस्त को बिहार से 1000 किसान दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए टिकट कटा कर मार्च करेंगे और 1 सप्ताह तक आंदोलन में शामिल रहेंगे दरभंगा जिले से भी 150 चयनित किसान कार्यकर्ता दिल्ली जाने के लिए चयनित किया गया है जिनका टिकट कटा लिया गया है और 31 अगस्त दिल्ली के लिए मार्च करेंगे उन्होंने कहा कि जब तक किसान आंदोलन वापस नहीं लिए जाते हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। दरभंगा जिला सचिन अविनाश ठाकुर मंटू ने कहा कि पूरा दरभंगा जिला बाढ़ से प्रभावित है मगर दरभंगा प्रशासन आंशिक रूप से बाढ़ क्षेत्र मान रही है उन्होंने पूरे दरभंगा जिले को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने एवं वार्ड का स्थाई निदान की मांग की सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि पूरे दरभंगा जिले में जलजमाव है किसानों के फसल बर्बाद हुए हैं उन्हें फसल क्षति अनुदान नहीं दिया जा रहा है रेया म सकरी चीनी मिल बंद है अशोक पेपर मिल बंद है उन्होंने सभी बंद मिलों को अभिलंब चालू करने की मांग की। प्रेस वार्ता में सीपीआईएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत भी शामिल थे।