सुदूर गांव में चचरी पुल के सहारे जिंदिगी जीने को विवश ग्रामीण।

512

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर जिले मोरवा प्रखंड के सारंगपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ के अति पिछड़ी बस्ती का अब भी गरीबों को चचरी पुल का ही सहारा है। यह हाल है सारंगपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ के अति पिछड़ी बस्ती का। यहां आकर सरकार की तमाम विकास की योजनाएं बिल्कुल नाकारा साबित हो रही हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना , मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना, मनरेगा योजना आदि सभी योजनाएं यहां पर नहीं पहुंच पाई हैं। फलस्वरूप भरी बरसात के मौसम में सारंगपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ के अति पिछड़ी बस्ती सहनी टोले के लिए चचरी का पुल ही एकमात्र सहारा बच गया है। जिससे यहां के चालीस घर वाली आबादी को यातायात के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार आचार संहिता लागू हो जाने के कारण, अब किसी भी प्रकार के विकास के कार्य का होना मुश्किल बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here